न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्क: बुंडू प्रखंड के गभड़ेया पंचायत स्थित नवाडीह गांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा), रांची द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में एलएडीसी सहायक स्वीकृति विनया और पीएलवी टीम ने ग्रामीणों को आगामी 10 मई को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी.
स्वीकृति विनया ने नशा मुक्ति, बाल विवाह, और डायन-बिसाही जैसी सामाजिक बुराइयों पर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने बताया कि डालसा के माध्यम से विचाराधीन बंदियों, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के जरूरतमंदों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाती है.
कार्यक्रम में विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, असंगठित मजदूरों का निबंधन और आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड से जुड़ी योजनाओं की भी जानकारी दी गई.
अंत में, पीएलवी सदस्यों ने पम्पलेट, लिफलेट और कानूनी पुस्तिकाओं का वितरण कर लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया.