प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग सिविल कोर्ट में आगामी नेशनल लोक अदालत को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ प्रधान जिला जज ने बैठक की. नेशनल लोक अदालत 14 दिसंबर को सिविल कोर्ट परिसर में लगेगा जिसकी तैयारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से पूरे जोर-शोर के साथ की जा रही हैं. इसी क्रम में प्रधान जिला जज रंजीत कुमार ने जिले के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दि. मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए उनसे सहयोग की अपेक्षा की और समाज की अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंच सके इसे लेकर कार्य करने की बात कही.
इस बैठक में जिले की डीसी, एसपी, एसी समेत प्राय सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. इतना ही नहीं जिले के सभी थाना प्रभारी और पुलिस पदाधिकारियों को भी इस बैठक में बुलाया गया था. जानकारी के अनुसार झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले 14 दिसंबर को एक नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा हैं. इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से पक्षकारों को नोटिस भी भेजा जा रहा हैं. इसमें वन, उत्पाद, मापतौल, श्रम, सुलहनीय आपराधिक मामले, सिविल से संबंधित मामले, चेक बाउंस आदि से संबंधित मामले शामिल हैं. जानकारी देते हुए बातचीत के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना ने कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक-से-अधिक मामलों का निपटारा हो इसे लेकर वे निरंतर प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बार संघ के सदस्यों के साथ-साथ संबंधित सभी विभाग के पदाधिकारियों, प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों और पक्षकारों से अपील की है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लेकर मामले का निष्पादन करें और इस राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाएं.