न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: मुजफ्फरपुर पुलिस ने करजा थाना क्षेत्र के विशुनपुर में कल सीएसपी केंद्र से हथियार के बल पर हुए लूट मामले का किया उद्भेदन. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने में शामिल तीन आरोपी को किया गिरफ्तार.लूट की घटना को अंजाम देने में किए गए इस्तेमाल बाइक और CSP केंद्र संचालक की लूटी हुई मोबाइल फोन बरामद ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी है जानकारी.
दअरसल बीते दिनों करजा थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में दिन दहाड़े हथियार के बल पर आधा दर्जन की संख्या में आए लुटेरों ने पीएनबी की एक सीएसपी केंद्र में घुसकर लाखों रुपए की लूट किया था.जिसके बाद इस मामले की जांच और करवाई के लिए सीडीपीओ सरैया कुमार चंदन और करजा थाना प्रभारी रामकृष्ण परमहंस के नेतृत्व में एक टीम बना. जांच के दौरान में पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार हुए तीन लोग मादक पदार्थ स्मैक का कारोबार कर रहे हैं और इनकी बाइक लूट कांड में शामिल लुटेरों की बाइक से मिल रही है.जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच घेराबंदी किया जिसके बाद तीन आरोपी को पकड़ा गया जिसमें की एक मोबाइल फोन का दुकानदार है जबकि अन्य दो युवक लूट की घटना में शामिल रहने वाले आरोपी रहे हैं. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और मौके से मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपी मोतीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.फरार आरोपी को जल्द पकड़ा जाने के लिए करजा थाना की पुलिस छापेमारी कर रही है.
पूरे मामले में ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि करजा थाना के विशुनपुर गांव में सीएसपी केंद्र से हुई लूट मामले में तीन आरोपी को पकड़ा गया है. सभी मोतीपुर थाना क्षेत्र और कथैया थाना क्षेत्र के रहने वाले है.इनमें से तीन मादक पदार्थ स्मैक का कारोबार कर रहे थे इसी दौरान में पकड़े गए हैं.इनके पास से लूट में इस्तेमाल बाइक और लूटी गई मोबाइल फोन बरामद किया गया है. फरार आरोपी के पकड़े जाने के बाद छापेमारी किया जा रहा है.