बिहारPosted at: जुलाई 14, 2025 गुप्तेश्वर महादेव धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब: अब तक 6 लाख से अधिक ने किया जलाभिषेक, 25 किमी पैदल तय कर पहुंच रहे भक्त

अमित कुमार/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: खबर सासाराम से है. जहां चेनारी के कैमूर पहाड़ी के गुफा में स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए रात के 12 बजे से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है. लगभग 4 लाख से अधिक श्रद्धालु सूर्योदय से पहले ही जलाभिषेक कर चुके हैं तथा आज दिन भर जलाभिषेक होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम-शाम तक 2 लाख से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक कर लेंगे. बता दे की कैमूर पहाड़ी के अंदर लगभग 22 किलोमीटर जंगल में चलने पर पहाड़ के गुफा में गुप्तेश्वर महादेव का शिवलिंग अवस्थित है. यह प्राकृतिक शिवलिंग है और स्थानीय लोग इसे "गुप्ता धाम" कहते हैं. ऐसी किदवंती है कि भगवान भोलेनाथ भस्मासुर से छिपकर यहां गुप्त रूप में निवास किए थे. इसीलिए इन्हें गुप्तेश्वर महादेव कहा जाता है. चुकी यह दुर्गम पहाड़ी का क्षेत्र है और यहां बिजली एवं मोबाइल नेटवर्क आदि नहीं है. इसके बावजूद लोग यहां पहुंच रहे हैं. रविवार से ही यहां वाहनों की आगमन पर रोक लगा दी गई है. लोग लगभग 20 से 25 किलोमीटर पैदल चलकर इन पहाड़ी रास्तों से यहां पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के प्राकृतिक शिवलिंग का दर्शन कर रहे हैं तथा शिव भक्त जलाभिषेक कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन द्वारा गुफा के अंदर ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. इसके लिए फिलहाल 30 ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए गए हैं. साथ ही कई तरह के नागरिक सुविधाओं का भी व्यवस्था किया गया है.