बिहारPosted at: जुलाई 14, 2025 मोतिहारी के एक दुकान में गैस रिसाव से लगी आग, कई घंटो की मशक्कत के बाद भी आग पर पूर्ण नियंत्रण नहीं मिला

सोहराब आलम/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित प्रेमनगर में एक मकान में गैस रिसाव से आग लग गई. मकान के मालिक संजीत झा हैं. किराएदार संजय कुमार सुमन के परिवार के कमरे में लगी आग तेजी से पूरे मकान में फैल गई. स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी को सूचना दी. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया गया. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हैं. कई घंटों की कोशिश के बाद भी आग पर पूर्ण नियंत्रण नहीं पाया जा सका है. घटना के समय संजय कुमार सुमन की पत्नी बाथरूम में थीं. आग के कारण उनका बाहर निकलने का रास्ता बंद हो गया. पुलिस और दमकल विभाग की टीम महिला को सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रही है.
घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए हैं. स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है. आग से भारी नुकसान की आशंका है. प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं.