पवन कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: सावन का पहला सोमवार आज, देशभर के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़ ऐसे में छपरा में बाबा जलेश्वर नाथ मंदिर में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. कुमना का प्रसिद्ध प्राचीन बाबा जलेश्वर नाथ के मंदिर में आज सैकड़ो श्रद्धालुओं ने सावन की पहली सोमवार के उपलक्ष में किया भगवान शिव का जलाभिषेक, आपको बता दें बाबा जलेश्वर नाथ का यह मंदिर बहुत ही प्राचीन माना जाता है. वहीं इस मंदिर की यह मान्यता है कि त्रेता युग में, रामायण के सुंदरकांड में यह चर्चा किया गया है कि भगवान राम माता सीता और लक्ष्मण सहित इसी रास्ते से वनवास गए थे वहीं, दूसरी मान्यता यह भी है कि यहां कुंभज ऋषि का आश्रम हुआ करता था.वही यज्ञ और हवन करते समय ऋषि कुम्भज ने भगवान शंकर को आवाहन किया जिस पर भगवान शंकर माता पार्वती के साथ उपस्थित हुए थे. इसका भी विवरण रामायण में किया गया है.
लेकिन ग्रामीणों को आज भी दुख है कि आज तक यह स्थान बिहार पर्यटक स्थल घोषित नहीं हुआ सरकार और जिला प्रशासन की यह विफलता है.