न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शहर में होल्डिंग और ट्रेड लाइसेंस की जांच की जाएगी. जांच को लेकर आज से नगर निगम द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा. वहीं, व्यवसायिक क्षेत्रों में विशेष कैंप लगाए जाएंगे. बता दें कि कैंप आज,9 जुलाई से 21 जुलाई तक लगाया जाएगा. इस कैंप में बकाया राशि का भुगतान और नए आवेदन प्राप्त करने का काम होगा. बकाया राशि का भुगतान, प्रॉपर्टी का री असेसमेंट और व्यवसाय का ट्रेंड लाइसेंस का भी काम किया जाएगा. वहीं, 8 जुलाई को निगम ने 19 दुकानों के ट्रेड लाइसेंस की जांच की थी. संचालकों को 3 दिन के भीतर ट्रेड लाइसेंस लेने का यहां पर नोटिस दिया गया हैं.