झारखंड » रांचीPosted at: दिसम्बर 16, 2024 बुंडू के सब्जी बाजार से मोटरसाइकिल कि हुई चोरी
राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: रांची जिला के बुंडू स्थित ताऊ मैदान के दैनिक सब्जी बाजार से एक मोटरसाइकिल (जेएच01 एफएस 3116) चोरी हो गयी. इस संदर्भ में सुरज कुम्हार ने बुंडू थाने में एक मामला दर्ज किया है. सूरज कुम्हार ताऊ मैदान समीप दैनिक सब्जी मंडी से प्रतिदिन सब्जी खरीद कर सोनाहातू बाजार में सब्जी बेचा करता है. सब्जी खरीदने के बाद मोटरसाइकिल का तलाश करने लगा लेकिन नहीं मिला. इसके पश्चात उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी होने की बुंडू थाना में मामला दर्ज कराया है.