अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बुंडू थाना क्षेत्र में आज प्रेमी जोड़ी की अनसुनी दास्तां देखी गई. एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति तथा बच्चे को ही छोड़कर भाग गई. मामला बुंडू थाना नगर क्षेत्र के काली मंदिर चौक की है. एक बच्चे की मां तथा कथित प्रेमिका निकहत परवीन ने अपने ही पुत्र को पटक कर प्रेमी आरिफ अंसारी के साथ मिलकर पति अफताब अंसारी का गला दबाकर घर से गहने तथा पैसे लेकर प्रेमी के फरार हो गई. मामले को लेकर पीड़ित पति अफताब अंसारी ने बुंडू थाना में मामला दर्ज कराया है.
मामले को लेकर कहा गया कि पत्नी निकहत परविन तथा प्रेमी आरिफ अंसारी को संदिग्ध हालत में मेरे घर में पकड़ा गया तो इसका विरोध करने पर दोनों ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला करते हुए फरार हो गया. पीड़ित पति का एक डेढ वर्ष का बच्चा है जो अब अपने पिता के कंधों पर सर रख अनजान है. मामले को लेकर बुंडू डीएसपी रति भान सिंह ने बताया कि मामला बुंडू थाना में दर्ज किया गया है, आसिफ अंसारी के साथ पिछले 2 वर्ष से पीड़ित की पत्नी से अवैध संबंध रहा. खोजबीन की जा रही है, जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा.