रिपोर्ट अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बुंडू स्थित ऐतिहासिक श्री श्री महावीर मंदिर में जीर्णोद्धार कार्य के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बुधवार को एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजन के बीच मंदिर में मुख्य देवताओं की मूर्तियों की स्थापना की गई. इस पावन अवसर पर मंदिर को पूजा-अर्चना हेतु भक्तों के लिए विधिवत समर्पित किया गया.
पूरे कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. नगरवासियों के साथ-साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालु भी इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने पहुंचे. मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था. आधुनिक विद्युत सज्जा, साउंड सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा और अन्य सुविधाओं से मंदिर को सुसज्जित किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को अब पूजा-पाठ एवं धार्मिक आयोजनों में और भी अधिक सुविधा मिलेगी. थाना रोड को भागवत ध्वजों से आच्छादित कर संपूर्ण वातावरण को धार्मिक रंग में रंग दिया गया. सड़क के किनारे भी आकर्षक विद्युत झालरों से सजावट की गई थी, जो पूरे क्षेत्र को एक आस्था के उत्सव में तब्दील कर रहा था.
इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं को पूरी, बुंदिया और सब्जी का भोग प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया. भक्तों ने श्रद्धा के साथ प्रसाद ग्रहण किया. मंदिर परिसर में अयोध्या धाम से पधारे पंडित मृत्युंजय महाराज द्वारा श्रीराम कथा और धर्म की महिमा का श्रवण कराते हुए श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान का रसपान कराया जा रहा है, जिससे श्रद्धालु भाव-विभोर हो रहे हैं.