न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 6 मई से शुरू होने वाले संविधान बचाओ रैली की सफलता को लेकर बुधवार को शुभारंभ पैलेस में कांग्रेस पार्टी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष बलराम साहु की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री बंधू तिर्की ने कांके विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में रैली में शामिल होने का आग्रह किया. कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक सुरेश बैठा, प्रदेश संयोजक प्रदीप बलमुचू, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश किरण, सुनील सहाय, गोपाल तिवारी, इंदिरा तुरी सहित अन्य अतिथियों ने संबोधित करते हुए रैली को सफल बनाने का आग्रह किया. कार्यक्रम का संचालन जाकिर हुसैन व धन्यवाद ज्ञापन राकेश किरण ने किया. मौके पर सरफराज अहमद, विनोद मुंडा, बबलू मुंडा, राजेंद्र यादव, सदन कुमार, मोहित खान, सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी अतिथियों ने वरिष्ठ कांग्रेसी लक्ष्मीनारायण तिवारी से मुलाकात किया और कुशल क्षेम पूछा.