न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में तकनीकी क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए, पहली बार एक पूरी प्लेसमेंट प्रक्रिया को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से संचालित किया गया. यह अभिनव प्लेसमेंट ड्राइव एमिटी यूनिवर्सिटी, रांची में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 15 छात्रों को देश की प्रमुख कंपनियों में सफलतापूर्वक प्लेस किया गया.
इस प्रक्रिया की सबसे खास बात यह रही कि पारंपरिक प्लेसमेंट प्रक्रिया के विपरीत, इसमें सारा संचालन, जैसे छात्र प्रोफाइल एनालिसिस, कंपनियों की आवश्यकताओं से मिलान, इंटरव्यू शेड्यूलिंग और प्रारंभिक मूल्यांकन—पूरी तरह से AI सिस्टम द्वारा किया गया. इससे न केवल समय की बचत हुई, बल्कि चयन प्रक्रिया भी अधिक सटीक और पारदर्शी बनी.
AI आधारित इस प्लेसमेंट ड्राइव को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों दोनों में खासा उत्साह देखने को मिला. विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि यह कदम न सिर्फ रांची जैसे उभरते शहर के लिए मील का पत्थर है, बल्कि आने वाले समय में रोजगार क्षेत्र में तकनीक की अहम भूमिका को भी दर्शाता है.