न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज, 6 अगस्त को झारखंड के चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में पेश हुए. वे सोमवार को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे थे और एक होटल में ठहरे थे.मंगलवार को उन्होंने चाईबासा की अदालत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उन्हें ट्रायल में सहयोग करने की शर्त पर जमानत दे दी.
बता दें कि 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में भाजपा नेता प्रताप कटिहार ने एक मामला दर्ज कराया था. अदालत में राहुल गांधी के अधिवक्ता की ओर से 26 जून की जगह 6 अगस्त को पेश होने की छुट देने का आग्रह किया गया था. इस पर हाईकोर्ट ने सहमती जताते हुए 6 अगस्त को पेश होने का निर्देश पिछले दिनों दिया गया था.
राहुल गांधी इसी आदेश का पालन करने और चाईबासा कोर्ट में हाजरी दर्ज कराएंगे. मामला यह है कि गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ राहुल गांधी ने आपत्तिजनक टिपण्णी की थी. झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में 10 जून को निर्देश दिया था. हाईकोर्ट ने यह निर्देश राहुल गांधी की उस याचिका पर सुनवाई करते हुए दीया था, जिसमें 26 जून को चाईबासा कोर्ट में पेश होने के निर्देश को चुनौती दी गई थी. राहुल गांधी को इससे पहले चाईबासा के एमपी/एमएलए कोर्ट की ओर से 26 जून को पेश होने का आदेश दिया गया था.
यह भी पढ़े: उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, 9 जवान लापता, सेना का बचाव अभियान जारी