न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं. कामडारा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 15 लाख का इनामी पीएलएफआई कमांडर मार्टिन केरकेट्टा मारा गया. मार्टिन पर झारखंड पुलिस ने 15 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. बता दें कि गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के पारही चंगाबाड़ी जंगल में मुठभेड़ हुई हैं. पुलिस को भारी पड़ता देख आधा दर्जन उग्रवादी भाग निकले. वही मुदखेड में कई हथियार मिलने की भी सूचना मिली हैं.
गुमला SP हरीश बिन जमा ने बताया कि गुप्त सुचना मिली थीं की कामडारा के पहरि जंगल के पास PLFI सुप्रीमो मार्टिन केरकेटा अपने दस्ते के साथ है, सुचना की पुस्टि कर बसिया, कामडारा और पालकोट थाना को मिलाकर sdpo नाजीर अख्तर के नेतृत्व मे एक विशेष टीम बनाकर कामडारा पहरि जंगल के लिए निकली, जहाँ पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमे PLFI सुप्रीमो मार्टिन मारा गया. एवं उसके साथी अमृत होरो उर्फ़ मेचो, ओझा पहान एवं दो और साथी अँधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले.
ये भी पढ़ें- झारखंड में रघुवंशी जैसा हत्याकांड, प्रेमी से शादी की ख्वाहिश में पति को उतारा मौत के घाट