न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय आसमान से आग बरस रही है. इस भीषण गर्मी के बीच एक राहत भरी खबर आई है. मौसम विभाग (IMD) ने मानसून को लेकर यह अच्छी खबर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून 1 जून के पूर्वानुमान से दो दिन पहले यानी आज (30 मई) केरल के तट पर पहुंच जाएगा. कुछ ही घंटों में मानसून आ सकता है और केरल में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत के कुछ भागों में भी बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
IMD के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों के क्रम में केरल समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भारी बारिश होगी. वहीं, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम और पूर्वोत्तर में मध्यम से भारी बारिश संभव है. ओडिशा, तमिलनाडु, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और गोवा में हल्की बारिश के आसार है. राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
जानें क्यों जल्दी आ रहा है मानसून ?
मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस बार बंगाल की खाड़ी और बांग्लादेश में उठे चक्रवात रमल के कारण मानसून की सक्रियता बढ़ी है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस चक्रवात ने मानसून के प्रवाह को बंगाल की खाड़ी की ओर खींच लिया, जिसके कारण मानसून जल्दी आ रहा है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही 15 मई से 30 मई के बीच मानसून के प्रवेश की संभावना जताई थी.