न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आईपीएल 2025 का रोमांच अब अपने चरम पर हैं. रविवार को खेले गए 60वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकट से बुरी तरह रौंद दिया. इस धमाकेदार जीत के साथ गुजरात ने प्लेऑफ का टिकट अपने नाम कर लिया और अंक टिका में टॉप पोजीशन भी हासिल कर ली. गुजरात अब 12 मैचों में 18 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं. वहीं आरसीबी और पंजाब के भी 12 मैचों में 17-17 अंक है और दोनों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया हैं. अब फोकस चौथे स्थान पर है यानी मुंबई (जिनका 12 मैचों में 14 अंक) और दिल्ली (जिनका 12 मैचों में 13 अंक) हैं.
हालांकि मुंबई का नेट रन रेट दिल्ली से बेहतर है, जो उसे मामूली बढ़त देता हैं. दोनों टीमों को अब अपने-अपने बचे हुए दो मुकाबले जीतने होंगे वरना प्लेऑफ का सपना अधूरा रह सकता हैं. वहीं लखनऊ की राह कठिन हैं. उसे अपने तीनों बचे मैच जीतने होंगे और साथ ही यह उम्मीद करनी होगी कि दिल्ली और मुंबई अपने दोनों मैच हारें.
अंक तालिका का हाल
गुजरात (मैच-12, अंक-18) - प्लेऑफ
आरसीबी (मैच-12, अंक-17) - प्लेऑफ
पंजाब (मैच-12, अंक-17) - प्लेऑफ
मुंबई (मैच-12, अंक-14) - रेस में
दिल्ली (मैच-12, अंक-13) - रेस में
लखनऊ (मैच-11, अंक-10) - संभावना
वहीं चेन्नई, केकेआर, हैदराबाद, राजस्थान- रेस से बाहर