न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो एयरलाइन ने महिलाओं के लिए एक खास ऑफर शुरू किया है. इसमें महिलाओं को ऐसी सीट चुनने की आजादी दी गई है, जहां पहले से ही महिला यात्री बैठी हों. इस ऑफर के तहत वेब चेक-इन के दौरान वे सीटें दिखेंगी जो पहले से ही महिलाओं द्वारा बुक की गई है. इंडिगो के इस कदम से महिलाओं को यात्रा के दौरान बेहतर सुरक्षा और आराम मिलेगा.
महिला यात्री अपने बगल वाली सीट चुन सकेंगी
एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सेवा को खास तौर पर महिलाओं के लिए तैयार किया गया है. इसे महिला यात्रियों के पीएनआर की मदद से चलाया जाएगा. अकेले या परिवार के साथ यात्रा करने वाली महिलाएं भी इस खास सुविधा का लाभ उठा सकेंगी. इंडिगो एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा कि हम महिलाओं को सुरक्षित और आरामदायक सेवा का आनंद देना चाहते है. यह सेवा गर्ल पावर के हमारे उद्देश्य को आगे बढ़ाती है. फिलहाल यह एक पायलट प्रोजेक्ट है. सफल होने पर हम इसे स्थायी रूप से लागू करेंगे.
अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं को होगा फायदा
यह सेवा उन महिला यात्रियों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होगी जो अकेले यात्रा करती है. महिला यात्रियों के साथ बैठकर वे ज्यादा सहज और सुरक्षित महसूस करेंगी. इस सेवा को शुरू करने से पहले इंडिगो ने मार्केट रिसर्च भी की थी. इसमें यह जानने की कोशिश की गई थी कि महिला यात्रियों को किस तरह से ज्यादा आरामदायक यात्रा कराई जा सकती है.
1199 रुपये में टिकट का खास ऑफर
इसके साथ ही इंडिगो ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी खास ऑफर शुरू किया है. इसमें किराया 1199 रुपये से शुरू हो गया है. यह सेल 29 मई से शुरू होकर 31 मई तक जारी रहेगी. इस दौरान आप 1 जुलाई से 30 सितंबर तक सस्ते किराए पर यात्रा कर सकेंगे. साथ ही अगर आप अपनी मनपसंद सीट चुनते हैं तो आपको 20 फीसदी की छूट भी मिलेगी. इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा ने बताया कि इस खास ऑफर के तहत लोग सस्ते किराए का लुत्फ उठा सकेंगे.