न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप एयर इंडिया से सफर की तैयारी कर रहे है तो ये खबर जरुर पढ़े. रविवार को पटना से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रियों को ऐसा अनुभव हुआ, जिसे वे शायद ही कभी भूल पाएंगे. जैसे ही यात्रियों ने फ्लाइट में बोर्डिंग की, उसी समय विमान का एयर कंडीशनिंग सिस्टम फेल हो गया. अंदर बैठे यात्रियों को लगभग 1 घंटे तक भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा. यात्रियों की हालत ऐसी हो गई कि कई लोग नैपकिन और मैगजीन से पंखा झलते दिखे.
इस घटना से नाराज एक यात्री ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसमें अंदर बैठे यात्री पसीने से लथपथ और परेशान नजर आ रहे हैं.
हालांकि राहत की बात ये रही कि विमान ने उड़ान नहीं भरी थी. यात्रियों के विरोध और शिकायत के बाद तकनीकी टीम ने एसी की समस्या ठीक की. लगभग एक घंटे की परेशानी के बाद फ्लाइट ने उड़ान भरी और यात्री दिल्ली के लिए रवाना हुआ. दिल्ली पहुंचने के बाद कई यात्रियों के एयर इंडिया की सेवाओं को लेकर शिकायत दर्ज कराई हैं.