न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री रूप में नरेंद्र मोदी कार्यकाल शुरू कर चुके है. वहीं बुधवार को PM मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की दूसरी बैठक होगी. सूत्रों के अनुसार किसानों के लिए इस बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते है.
सूत्रों की माने तो रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की बढ़ोतरी को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी जा सकती है. बाजार सीजन 2024-25 के लिए अक्टूबर 2023 में, रबी फसलों के MSP को बढ़ाने की मंजूरी दी गई.
बता दें कि PM आवास योजना के तहत तीन करोड़ नए घरों के निर्माण के लिए सरकारी सहायता को PM मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक में मंजूरी दी है. शहरी और ग्रामीण परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त घर बनाने में यह योजना मदद करती है.