न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः देश सिविल डिफेंस को लेकर कितना तैयार है. इसे लेकर रांची जिले में भी तैयारियां जोरो पर है. इसे लेकर ही रांची जिले में शाम 4 से 7 बजे तक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान शहर भर में ब्लैकआउट के निर्देश दिए गए है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में सिविल डिफेंस को लेकर राजधानी रांची सहित प्रदेश के 05 जिलों में मॉक ड्रिल का आयोजन होगा. राजधानी रांची में एक लोकेशन पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. इस दरम्यान शहर भर में लोगो से लाइट ऑन न करने की बात कही गई है. वही इसके साथ ही जिन जगहों पर ये मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा.
वहां ट्रैफिक व्यवस्था बाधित की जाएगी वही इसके साथ ही रांची उपायुक्त ने बताया कि अगर कोई आपात स्थिति उत्पन्न होती है और युद्ध जैसे हालात पैदा होते है लोगो को सुरक्षित कैसे रखा जाए तो वही इसके साथ ही तमाम सभी सम्बंधित विभागों का बेहतर कॉर्डिनेशन हो इसे लेकर भी विशेष व्यवस्था की जाएगी. वही इसके साथ ही रांची में रिम्स और सदर अस्पताल मको रिजर्व रखा जाएगा तो वही जिस जगह पर मॉक ड्रिल का आयोजन होगा वहां भी मेडिकल कैंप बनाया जाएगा.
मामले को लेकर रांची के एसएसपी ने बताया कि मॉक ड्रिल की शुरुआत जब होगी तब 03 मिनट का सायरन बजेगा और जब ये मॉक ड्रिल खत्म होगा तो 30 सेकंड का 3 बार ब्रेक करके सायरन बजेगा.