न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार स्थित मुख सड़क में एक मोबाइल दुकान को रात में सामाजिक तत्वों ने बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया. जिसकी सूचना दुकानदार और उसके परिजनों के द्वारा मधुबनी नगर थाने को रात में ही दे दी गई. पुलिस रात में पहुंची भी लेकिन आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी.
जिसके बाद आज आक्रोशित लोगों ने सुबह-सुबह मधुबनी रहिका मुख सड़क को जाम कर दिया. जाम करने वाले पीड़ित दुकानदारों और उसके परिजनों की मांग थी कि जो आरोपी ने दुकान को बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया है उसकी अविलंब गिरफ्तारी हो क्योंकि वो भू माफिया है. गलत तरीके से उनके दुकान को कब्जा करना चाहता है. बार-बार दुकानदार को जान मारने की धमकी दे रहा है.
जाम की सूचना पर मधुबनी नगर थाना के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार दरोगा मनोज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और दुकानदार को आश्वासन दिया. सामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई का जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम को हटाया.
बताते चले कि दुकानदार ने शहर में भू माफिया पर उक्त कार्रवाई को अंजाम देने का आरोप लगाया है इसको लेकर दुकानदारों में काफी आक्रोश है.