पवन कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: कोपा थाना क्षेत्र के बसडिला ढाला 57c रेलवे के बंद फाटक को तोड़ कर कार अंदर घुस गई. वही पूरा मामला बसडिला जलालपुर मेन रोड पर बसडिला ढाला के समीप, एक शराब लदी एक चार पहिया वाहन को पुलिस के द्वारा पीछा करने के क्रम में भागने के दौरान बंद रेलवे फाटक को तोड़कर कार लेकर भागने का किया प्रयास दो युवक को किया गया गिरफ्तार.
वही गिरफ्तार युवक अभय कुमार, पिता आजाद राय, (चालक) थाना सम्पाचौक, राजू कुमार पिता अशोक महतो, घर शाहपुर, थाना सम्पाचौक , पटना का बताया जा रहा है. वही गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछ ताछ किया जा रहा है.