न्यूज 11 भारत
इटखोरी /डेस्क: सिमरिया विधायक उज्ज्वल कुमार दास ने शुक्रवार को मयूरहंड प्रखंड सभागार में विभागवार समीक्षा बैठक की. संभवतः यह पहला अवसर रहा जब किसी विधायक ने प्रखंड स्तर पर जनहित से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए ऐसी पहल की.
बैठक में मनरेगा, पेंशन, शिक्षा विभाग, जनवितरण प्रणाली, राजस्व समेत कई विभागों की समीक्षा की गई.हर घर जल-नल योजना में हो रही अनियमितताओं पर विधायक ने गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने पीएचईडी के कनिष्ठ अभियंता को सख्त हिदायत देते हुए समय पर कार्य पूरा करने का आदेश दिया. साथ ही स्पष्ट चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने पर अभियंता सहित संबंधित पदाधिकारी जिम्मेदार ठहराए जाएंगे.विधायक ने प्रखंड व अंचल स्तर के सभी कर्मियों को जनहित में ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का आह्वान किया.वहीं, बीडीओ मनीष कुमार ने बैठक को गंभीरता से लेते हुए विधायक को भरोसा दिलाया कि प्रखंड में बेहतर कार्य संस्कृति सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही उन्होंने कर्मियों को भी जनहित में पूरी निष्ठा से कार्य करने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें: बुंडू के रमेश सिंह मुंडा स्मारक +2 उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन