संतोष कुमार/न्यूज़11
चांडिल/डेस्क: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के तहत स्वीकृत नीमडीह प्रखंड के शिवानंद प्लस टु उच्च विद्यालय चेलियामा व कुकड़ू प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौड़ा में निर्माण होने वाले विद्यालय चारदिवारी का शिलान्यास मंगलवार को विधायक सविता महतो नें विधिवत शीलापट्ट अनावरण कर किया.
इस दौरान विधायक सविता महतो नें कहा दोनों विद्यालय में चारदिवारी का निर्माण कार्य करीब 70 लाख रुपये कि लागत से किया जाएगा. उन्होंने कहा विद्यालयों में चार दिवारी का निर्माण होने से बच्चों में पढ़ाई का माहौल बनेगा और बाहरी डिस्टर्ब से बचेंगे. उन्होंने चार दिवारी निर्माण करने वाले संवेदक को निर्माण कार्य ससमय व गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया.
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य असित पात्र, मुखिया प्रतिनिधि बासुदेव सिंह, ग्राम प्रधान परमेश्वर सिंह सरदार, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, शंकर सिंह सरदार, हिरा सिंह, उदय महतो, शरत, क्षेत्रमोहन, कुकड़ू प्रखंड अध्यक्ष कित्तीवास महतो, रशीद अंसारी, युधिष्ठिर मांझी,अंसार अली, झूलन कुम्हार, प्रधान अध्यापक अपदुल गफर आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.