रोहन निषाद/न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: मंझारी प्रखंड के बड़ा लगड़ा उच्च विद्यालय में चार कमरों का भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास सह आधारशिला मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पुरती के द्वारा किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मझगांव विधानसभा में शिक्षा से ही विकास का रास्ता खुल सकता है. हमें अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए प्रेरित करना चाहिए. आज पढ़ाई में अमीर गरीब का अंतर झारखंड सरकार के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खत्म कर दिया है. गरीब का बेटा अगर होनहार होगा तो उन्हें आगे पढ़ाई में आर्थिक परेशानी बाधा नहीं बनेगी. स्कूल में पढ़ने वालों से लेकर कालेज में पढाई करने वाले छात्रों के लिए सरकार छात्रवृति योजना, प्रोत्साहन योजना आदि के द्वारा उन्हें हर प्रकार से पढ़ाई में मदद किया जा रहा है. झारखंड राज्य का कोई भी होनहार छात्र अगर विदेश में पढ़ाई करने की चाहत और अपने प्रतिभा में सही है तो उन्हें जयपाल सिंह मुंडा छात्रवृति योजना से उन्हें विदेश में पढ़ाई का मौका मिल रहा है. इसलिए अब पढ़ाई में आर्थिक स्थिति बाधा नहीं बनेगी. राज्य में शिक्षा के विकास और मजबूती के लिए विद्यालय भवन से लेकर शिक्षकों की नियुक्ति झारखंड सरकार कर रही है. कार्यक्रम में मुख्य रुप से विशिष्ट अतिथि मंझारी प्रखंड प्रमुख श्रीमती सुशिला बारी, मुखिया बड़ा लगड़ा पंचायत के मुखिया मंगल सिंह बिरूवा, मानकी यमुना किशोर बिरुवा, हेमवंती बिरुवा, श्रीमति बिरुवा, मुंडा प्रताप सिरका, लाला राउत, श्रीवंत बारीक, अरुण गोप, रमेश बिरुवा समेत अन्य उपस्थित थे.