न्यूज़11 भारत
जगन्नाथपुर/डेस्क: चाईबासा के सिविल सर्जन सुशांत कुमार मांझी के द्वारा जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहली बार गर्भवती महिलाओं के जांच के लिए चाईबासा जिला के झीकपानी से आयी महिला चिकित्सक डाँ विनीता लकड़ा के द्बारा एएनसी जांच शिविर आयोजित की गयी. सीएचसी में आयोजित शिविर में महिला चिकित्सक डॉ विनीता लकड़ा के द्वारा जगन्नाथपुर प्रखंड से लगभग 160 गर्भवती महिलाओं का हिमोग्लोबिन, हेपेटाइटिस-बी,ब्लड सुगर, ब्लड प्रेशर, वजन आदि की जांच की गयी. शिविर में चिकित्सक के द्वारा प्रसूता की प्रसव पूर्व जांच का कार्य किया गया. गर्भस्थ शिशु के धड़कन जांचने के लिये डॉपलर टेस्ट किया गया. शिविर में परिवार नियोजन एवं प्रसव पूर्व तैयारी की जानकारी दी तथा गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच की गयी. शिविर में सीएचओ,एएनएम सहिया द्वारा पंजीकरण व वजन, ब्लड प्रेशर जांच एवं दवा का वितरण किया गया. शिविर में टीकाकरण तथा ट्रायज कक्ष में गर्भस्थ शिशु का हृदय की धड़कन की जांच की गयी. जांच के दौरान हाई रिस्क वाली एक गर्भवती की पहचान की गयी. बता दे कि जाँच में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच किया जाता है तथा जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य के देखभाल की जानकारी दी जाती है. शिविर में गर्भवतियों की जांच कर उनका उचित इलाज होता है. प्रसव में जोखिम वाली एक गर्भवती महिला की पहचान किया जाता है, ताकि हाई रिस्क वाली गर्भवती महिला की पहचान करके बहुत सी जटिलताओं को कम कर उन्हें सुरक्षित प्रसव कराया जाता है.इस मौके पर जगन्नाथपुर चिकित्सा पदाधिकारी जयंत कुमार ,सीएचओ, एएनएम,सहियाओं का काफी योगदान रहा.