न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: 108 एंबुलेंस सेवा सम्मान फाउंडेशन के द्वारा बकाया मानदेय का भुगतान में विलंब किए जाने को लेकर 108 एंबुलेंस कर्मी आज़ दिनांक 06 मई दिन मंगलवार को फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती रेफर मरीजों के साथ साथ उनके परिजनों को भी 108 एंबुलेंस सेवा के अभाव में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है एक माह के अंतराल में दो बार एम्बुलेंस कर्मीयों के हड़ताल से विशेष कर आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उल्लेखनीय है की स्वास्थ्य विभाग और सम्मान फाउंडेशन के बीच एमओयू के तहत 108 एंबुलेंस सेवा में कार्यरत कर्मीयों को पिछले दो माह से मानदेय बकाया है. इसके बावजूद भी एंबुलेंस सेवा कर्मी आपात स्थितियों में भी सेवा कार्य में लगे हुए हैं.
जबकि एंबुलेंस कर्मचारियों को उनका दो माह से वेतन का भुगतान नहीं होने से पैसों के अभाव में काम करने में भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दिनों बकाया मानदेय भुगतान एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर 16 अप्रैल को एंबुलेंस कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए थे. जबकि 108 एंबुलेंस सेवा दे रहे सम्मान फाउंडेशन प्रबंधन के द्वारा 30 अप्रैल तक एंबुलेंस कर्मियों का बकाया मानदेय भुगतान कर दिए जाने का आश्वासन दिया गया था. इसके बाद 108 एंबुलेंस कर्मचारियों ने अपना अनिश्चित कालीन हड़ताल वापस ले लिया था. किंतु समय सीमा समाप्त होने के बाद भी कर्मचारियों को बकाया मानदेय का भुगतान नहीं होने से नाराज़ फिर से हड़ताल करने को मजबूर हुए हैं.