रोहन निषाद/न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: मझंगांव ग्रामीण स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेविकाओं की भूमिका बहुत बड़ी है. सरकार की योजना पहुंचने में आंगनबाड़ी सेविका महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है. उनके महत्वपूर्ण कार्य को देखते हुए युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा उन्हें स्मार्टफोन देकर उनके काम को आसान बनाया जा रहा है. यह बातें मझगांव प्रखंड में आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन का वितरण करते हुए मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पूर्ति ने कहा. विधायक ने कहा कि झारखंड में ग्रामीण स्वास्थ्य और कुपोषण को संभालने में सेविका की बड़ी भूमिका है, क्योंकि छोटे बच्चे आंगनवाड़ी में ही अपने जीवन का शुरुआत की पढ़ाई करते हैं. वहां उनका स्वास्थ्य जांच, पौष्टिक आहार दोनों की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी सेविका के ऊपर होती है. साथ ही उनको प्रत्येक माह अपने पोषक क्षेत्र के बच्चों और गर्भवती माता का स्वस्थ की जानकारी समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग को देना होता है. यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है. उनको आंकड़ों में कैद करना और पूरा रिपोर्ट विभाग को देने में काफी परेशानी होती थी. इसको देखते हुए झारखंड सरकार के द्वारा स्मार्टफोन निशुल्क दिया जा रहा है. जिनका उपयोग सरकार को रिपोर्ट भेजने में आसानी के साथ किया जाएगा .
विधायक ने कहा कि पूरे देश ने देखा की कोरोना काल में सेविकाओं ने कितनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. अपने जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा में लगे रहे, उनका योगदान को झारखंड कभी नहीं भूलेगा. आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं, इसलिए एक बड़ी जिम्मेदारी भी देना चाहता हूं सरकार दर्जनों योजना विकास और स्वास्थ्य के लिए निकलती है. आप सेवा भाव से ही सरकार की महत्वपूर्ण योजना की जानकारी जरूरतमंदों तक पहुंचाएं. उनका लाभ देने में भी आगे आए. यह सेवा आपके जीवन में बहुत काम आएगा. आप गांव के प्रत्येक परिवार को जानते हैं और उनके स्थिति से अवगत रहते हैं. इसलिए आप पर एक जिम्मेदारी बनती है कि जरूरतमंद लोगों को सरकार की योजना का लाभ दिलाने में मदद भी करें. विधायक ने कहा कि आप अपनी जिम्मेदारी को भी बहुत अच्छी तरह से निभाए और प्रत्येक परिवार को सरकार की ओर से मिलने वाले लाभ प्रदान करें. गर्भवती माता का समय से जांच, टीकाकरण और पोषाहार तीनों चीज स्वस्थ बच्चे के लिए बहुत जरूरी है. स्वस्थ जच्चा बच्चा से एक स्वस्थ परिवार का निर्माण होता है. उसमें आंगनबाड़ी सेविका की भूमिका बहुत बड़ी होती है. इसलिए आप अपने जिम्मेदारी निभाई, झारखंड सरकार आपकी समस्या को ध्यान में रखते हुए अपना काम कर रही है. इस दौरान मानसी प्लस योजना के तहत बच्चों की मुंहजुटठी भी विधायक के द्वारा कराया गया. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य पूनम जेराई, धनुर्जय तिरिया, राजेश पाठ पिंगुवा , गोकुल पोलाई समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी, स्वास्थ कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका मौजूद रहे.