रोहन निषाद/न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: कुडुख सरना पड़हा सद बमड़ी आनंदपुर के तत्वावधान में बुधवार को झंडा पुनर्स्थापना कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जगत माझी उपस्थित हुए. कार्यक्रम में पहुंचे विधायक का कुडुख सरना पड़हा सद बमड़ी समिति ने पारंपरिक नृत्य के साथ स्वागत किया. इस दौरान विधायक ने पूजा स्थल में पूजा अर्चना की और क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की. झंडा पुनर्स्थापना का कार्यक्रम गंझू बरूवा और बसंती बरूवा के नेतृत्व में किया गया. इस मौके पर विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा सामाजिक विकास के लिए एकजुटता जरूरी हैं. उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र से बहुत लोग रोजगार के सिलसिले में दूसरे प्रदेश पलायन कर जाते हैं लेकिन वापस जब आते हैं तो अपनी संस्कृति, रीति रिवाज और सभ्यता को भूल जाते हैं. उन्होंने समाज के बुद्धिजीवियों से आग्रह किया कि भाषा-संस्कृति और सभ्यता की रक्षा के लिए युवा पीढ़ी को जागरूक करने का काम करें. उन्होंने बच्चों के शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देने की अपील की. कहा शिक्षा के बिना समाज आगे नहीं बढ़ सकता है. कार्यक्रम में अर्चना ग्रुप, सीता ग्रुप, अंजू ग्रुप अनिता एंड करिश्मा ग्रुप, अलबिना एंड मीना ग्रुप, सीता मिंज ग्रुप आदि ने भजन एवं जतरा गीत प्रस्तुत किये. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को विधायक सहित अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में कुडुख सरना जागरण मंच के अध्यक्ष रोबी लकड़ा, बुधेश्वर धनवार, सुनील तिर्की, कैलाश कुजूर, धर्मेंद्र बरूवा, जगरा तिर्की, मंगल सिंह एक्का, इदन उरांव, मनीष उरांव, अजय कच्छप, संजीव गंताइत, राजू सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.