बिहारPosted at: जून 30, 2025 बेतिया में उपद्रवियों ने मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस पर किया हमला, एसी कोच के खिड़की को किया चकनाचूर

संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: ये बड़ी खबर बेतिया से हैं. जहां उपद्रवियों ने 19270 मुजफ्फरपुर- पोरबंदर एक्सप्रेस के एसी कोच पर रोड़ेबाजी की. इस घटना में मुजफ्फरपुर के हाथी चौक निवासी बैंक अधिकारी पवन कुमार श्रीवास्तव व उनके परिजन बाल बाल बचे. घटना रविवार शाम छह बजे बेतिया स्टेशन पर घटी. बेतिया स्टेशन से ट्रेन रवाना होते ही प्लेटफॉर्म पर खड़े उपद्रवियों ने मुजफ्फरपुर पोरबंदर एक्सप्रेस के कोच नंबर बी- चार की खिड़की पर हमला किया. बेहद नजदीक से रोड़ा फेंके जाने से शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. रोड़ा कोच के अंदर सीट पर गिरा. अचानक खिड़की पर रोड़ा चलने से बैंक अधिकारी व उनके परिजन दहशत में आ गए. बैंक अधिकारी अपने परिवार के दर्जन भर सदस्यों के साथ मुजफ्फरपुर से जयपुर जा रहे थे. ट्रेन अपने तय समय दोपहर सवा तीन बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुली.
घटना के बाद बैंक अधिकारी व उनके परिजन डर के कारण सीट के नीचे छिप गए. बेतिया स्टेशन से ट्रेन रवाना होने के बाद सभी सीट से निकले. सीट पर कांच के टुकड़े बिखरे थे. घटना की जानकारी टीटीई को दी गई. इसके बाद नरकटियागंज जंक्शन पर टेप की मदद से क्षतिग्रस्त कांच को ठीक किया गया. बैंक अधिकारी व उनके परिजनों ने बताया कि भगवान का शुक्र है कि रोड़ा से बाल-बाल बच गए. घटना को लेकर नरकटियागंज जंक्शन पर आरपीएफ ने पीड़ित यात्रियों का बयान लिया. आरपीएफ और रेल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.नरकटियागंज आरपीएफ पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पत्थर फेंकने वालों की पहचान की जा रही है. जल्द कार्रवाई की जाएगी.