न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज कोलकाता में झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रभारी गुलाम अहमद मीर साहब से झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी की सौजन्य भेंट हुई. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि मीर साहब से मेरा व्यक्तिगत और राजनीतिक रिश्ता बेहद आत्मीय है. उनके कुशल नेतृत्व में झारखंड में कांग्रेस ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया, जिसका परिणाम आज महागठबंधन सरकार के रूप में हमारे सामने है.
उन्होंने कहा कि जो स्नेह और सम्मान मीर साहब ने मुझे दिया, वह मेरे लिए अत्यंत गर्व और प्रेरणा का विषय है. उनके व्यक्तित्व और नेतृत्व की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है. आज जब मीर साहब ने बंगाल की धरती पर कदम रखा है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि बंगाल कांग्रेस को भी नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी. मुझे जो भी भूमिका दी जाएगी, उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा. बंगाल हमारी सीमा से लगा है, इसलिए वहाँ के कार्यकर्ताओं और जनता से निरंतर संपर्क बना रहता है.
इस दौरान बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभांकर सरकार और कांग्रेस नेत्री सह पूर्व विधायक अंबा प्रसाद को हार्दिक धन्यवाद, जिन्होंने स्नेहपूर्वक स्वागत किया.