न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः शराब घोटाला मामले में ACB को 2 दिनों की रिमांड मिली है. आईएएस विनय चौबे और गजेन्द्र सिंह को एसीबी के तीखे सवालों का सामना करना पड़ेगा. एसीबी ने कोर्ट से 7 दिनों की रिमांड मांगा था. कोर्ट ने 2 दिनों की पूछताछ की इजाजत दी. कल सुबह 10 बजे से शुरू होगी रिमांड. 31 मई को 10 बजे तक होगी रिमांड की अवधि.
शराब घोटाला मामले में IAS विनय चौबे और तत्कालीन संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह से ACB पूछताछ करना चाहती है. ACB की याचिका पर सुनवाई पूरी करते हुए विजिलेंस की विशेष कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया हैं. पूछताछ के लिए ACB ने कोर्ट से 7 दिनों की रिमांड मांगी हैं. पुलिस रिमांड की मंजूरी मिल गई हैं.
बता दें कि 20 मई को IAS विनय चौबे और तत्कालीन संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह को एसीबी ने गिरफ्तार किया हैं. छत्तीसगढ़ में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रांची एसीबी ने साल 2024 में PE दर्ज की थी. जांच में आरोप सही पाए जाने पर vigi 9/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
बताते चले कि 2022 में नई उत्पाद नीति बनी थी. छत्तीसगढ़ के मॉडल के तर्ज पर नीति बनाई गई थी. राज्य में छत्तीसगढ़ के सिंडिकेट हो हावी गए थे. थोक शराब की बिक्री पर छत्तीसगढ़ के सिंडिकेट का कब्जा था. देसी और विदेशी शराब का ठेका विशेष सिंडिकेट को दिया गया था जिसके एवज में अधिकारियों को मोटी कमीशन मिलते थे. इससे राज्य सरकार को भारी नुकसान हुआ था. मामले में अबतक 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.