न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: डुमरी विधायक जयराम महतो के खिलाफ केस दर्ज हुआ हैं. एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए जयराम महतो के खिलाफ अरगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता सुषमा बड़ाइक ने विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी और अपमानजनक भाषा के आधार पर यह मामला दर्ज कराया है.
महिला ने अभद्र टिप्पणी का लगाया आरोप
बता दें कि महिला ने आरोप लगाया है कि विधायक ने सोशल मीडिया पर उसकी छवि को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ असभ्य भाषा का प्रयोग किया. अरगोड़ा पुलिस ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
फिलहाल, पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या यह टिप्पणी वास्तव में विधायक द्वारा की गई थी या किसी अन्य व्यक्ति ने उनके नाम का उपयोग किया है. इस बीच, विधायक जयराम महतो की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.