न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गृह मंत्री अमित शाह आज, बुधवार ( 9 जुलाई )की रात लगभग 9 बजकर 50 मिनट में रांची पहुंचेंगे. और वह 10 जुलाई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेंगे जिसके बाद उसी दिन दोपहर में वे दिल्ली लौट जाएंगे. इस संबंध में सूचना केंद्र ने राज्य सरकार को आवश्यक जानकारी भेज दी है. बैठक में शामिल होने के लिए 30-35 अधिकारियों का एक दल भी रांची आएगे.
पूर्वी भारत के विकास पर होगा मंथन
बता दें कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में झारखंड, बिहार, बंगाल और ओड़िशा के बीच आपसी विवादों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें पेंशन वितरण, नदियों और डैम के जल के बंटवारे जैसे मुद्दे शामिल होंगे. इसके साथ ही, राज्य और केंद्र के बीच लंबित मामलों के समाधान पर भी विचार किया जाएगा, साथ ही राज्य सरकार की ओर से केंद्र के पास भेजी गई मांगों पर चर्चा की जाएगी.
राज्य सरकार ने पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेने वाले मंत्रियों और अधिकारियों के लिए ठहरने की व्यवस्था कर ली है. जिन मंत्रियों और अधिकारियों की उपस्थिति की सूचना प्राप्त हुई है, उन्हें राजकीय अतिथि के रूप में मान्यता दी जा रही है. इससे पहले, पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक 10 मई को आयोजित की गई थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनाव के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था और बाद में आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
ओडिशा के सीएम भी होंगे बैठक में शामिल
बैठक में ओडिशा के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की इस बैठक में कुल 68 प्रतिभागी भाग लेंगे, जिनमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरुवा, मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल और डीजीपी अनुराग गुप्ता शामिल हैं. इसके अलावा, बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी और सम्राट चौधरी भी इसमें भाग लेंगे. ओडिशा से मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, उपमुख्यमंत्री पार्वती परीदा और मंत्री मुकेश महालिंग बैठक में उपस्थित रहेंगे, जबकि पश्चिम बंगाल से मंत्री चंद्रिका भट्टाचार्य भी शामिल होंगी.