न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: धनबाद के रेलवे अस्पताल में एक अजीबो-गरीब घटना हुई, जब ऑपरेशन के दौरान छत का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया, यह घटना मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे हुई, जब डॉक्टर पीआर ठाकुर एक मरीज का ऑपरेशन कर रहे थे. अचानक फॉल्स सीलिंग का एक टुकड़ा और कुत्ता ऑपरेशन थिएटर में गिर पड़े, जिससे ऑपरेशन में सहायक अंजलि घायल हो गईं. इस अनहोनी ने न केवल ऑपरेशन को कुछ समय के लिए रोक दिया, बल्कि यह भी दर्शाया कि झारखंड की स्वास्थ्य सेवाएं कितनी गंभीर स्थिति में हैं.
एक आपात स्थिति में ऑपरेशन को रोककर मरीज को तुरंत दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया. ऑपरेशन के बाद एचएम अंजलि की देखभाल की गई, जो स्लैब और प्लास्टर की तैयारी में जुटी थीं, और उन्हें कंधे तथा गर्दन में चोटें आई हैं. इस घटना ने अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों को चौंका दिया है, जबकि मरीजों में व्यवस्था को लेकर चिंता और भय का माहौल है. यह सब तब हुआ है जब हाल ही में ऑपरेशन थिएटर का नवीनीकरण किया गया था. अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले की जानकारी इंजीनियरिंग विभाग को दे दी है, लेकिन चार घंटे बीत जाने के बावजूद इंजीनियरिंग विभाग का कोई कर्मचारी ओटी की स्थिति का जायजा लेने नहीं पहुंचा.
बता दें कि फॉल्स सीलिंग के गिरने की चेतावनी पहले से ही दी जा चुकी थी. दरअसल, ओटी की छत और फॉल्स सीलिंग के बीच एक कुत्ता निवास कर रहा है. भवन की पुरानी संरचना के कारण इसमें एक बड़ा वेंटिलेशन है, जिससे कुत्ता दीवार के पास पड़े कूड़े पर चढ़कर फॉल्स सीलिंग तक पहुंच गया. यह भी आशंका जताई जा रही है कि वहां कुत्ते के कई पिल्ले मौजूद हैं, क्योंकि एक कुत्ता गिरने के बावजूद ऊपर से अन्य कुत्तों की आवाजें सुनाई दे रही हैं.