न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः आज हूल दिवस हैं. 30 जून, आज के दिन सिदो कान्हू के गांव भोगनाडीह में सरकार की ओर से विकास मेला और सिदो-कान्हू पार्क में सरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. और दोनों शहीद वीर भाई सिदो-कान्हू को याद किया जाता है.
वहीं, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उपचाराधीन होने के कारण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस वर्ष हूल दिवस के कार्यक्रम में अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट के भोगनाडीह में शामिल नहीं हो पाएंगे. भोगनाडीह के सिदो-कान्हू पार्क में आयोजित सरकारी समारोह में मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य अतिथि के रूप में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन उपस्थित रहेंगे.