झारखंड » साहिबगंजPosted at: जुलाई 08, 2025 रेलवे स्टेशन पर महिला आरपीएफ कांस्टेबल ने बचाई महिला यात्री की जान, वीडियो वायरल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: साहिबगंज रेलवे स्टेशन की एक आरपीएफ के महिला कांस्टेबल कि बहादुरी का चर्चा चारो तरफ हो रही हैं. वही मालदा रेल मंडल ने भी अपने बहादुर सिपाही कि जिक्र करते हुए एक सीसीटीवी वीडियो जारी किया. दरअसल, 6 जुलाई कि शाम एक चलती ट्रैन 53030 भागलपुर अज़ीमगंज पेसेंजर ट्रैन से महिला कांस्टेबल ने एक महिला यात्री कि जान बचाई हैं. जब वह महिला यात्री चलती ट्रैन में चढने की प्रयास कर रही थी और वह अनियंत्रित हो गई. जिसे देखते ही ड्यूटी पर तैनात उक्त महिला कांस्टेबल ने तुरंत उक्त यात्री कि सहायता करने के लिए आगे बढ़ी. जबतक कि महिला यात्री ट्रैन के नीचे चली जाति कांस्टेबल ने उन्हें ट्रैन से खिंच कर प्लेटफार्म पर ले आई. जिससे महिला यात्री कि जान बच गई. जिसका एक वीडियो भी रेलवे ने जारी किया हैं अब साहिबगंज कि उस महिला कांस्टेबल कि बहादुरी कि चर्चा चारों ओर रही हैं.