न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज सुबह मालदा रेल मंडल के बारहरवा रेलवे क्षेत्र मे बाड़ी रेल दुर्घटना हो गया. जिससे रेलवे को भारी नुकसान होने की खबर हैं. हालांकि, अच्छी खबर ये हैं कि इस घटना मे किसी की हताहत होने की खबर नहीं हैं. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी पहाड़ पर था. ढलान होने के कारण मालगाड़ी ढुलक गई. जिसके बाद कई बोगियां आपस में टकरा गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी पहाड़ी ढलान पर खड़ी थी. रेल पटरी पर ढलान के कारण गाड़ी धीरे-धीरे सरकने लगी और कुछ ही मिनटों में बेकाबू होकर कई बोगियां एक-दूसरे से टकरा गईं. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि पत्थर से लदी कई बोगियां पटरी से उतरकर पलट गईं और बगल के बस्ती की ओर जा गिरीं.
बरहरवा हिल अपर साइड में गिट्टी लोडेड मालगाड़ी के सरकने से मालगाड़ी बेकाबू होकर बोगी पलटी कर गई जो बस्ती के तरफ चली गई. हालांकि, इस घटना मे कोई हताहत नहीं हुई हैं. लेकिन हादसे में रेलवे को बड़ा नुकसान हो गया हैं.
चूंकि, मालगाडी पहाड़ पर था यह ढलान के चलते रेल गाड़ी सरकने लगी और उसके बाद देखते ही देखते कई बोगी आपस में टकराई और क्षतिग्रस्त हो गई. जिसमें पत्थर चिप्स लोड था. ट्रैन दुर्घटना की आवाज सुनकर गांव वाले भागे तो देखा कि ट्रेन एक के बाद एक आपस मे टक्करा कर पलट गया.