झारखंडPosted at: जुलाई 03, 2025 हूल दिवस पर मुख्यमंत्री की हत्या की थी साजिश - झामुमो
साजिश में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों की भूमिका का दावा

अल्ताफ सिद्दीकी/न्यूज 11 भारत
भोगनाडीह/डेस्क: भोगनाडीह लाठीचार्ज मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची जिला समिति ने प्रेस वार्ता कर भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जेएमएम नेता मनोज पांडे ने कहा कि 30 जून को भाजपा ने सुनियोजित साजिश के तहत हंगामा कराया. हूल दिवस जैसे पवित्र दिन पर जहां शहीदों को याद किया जाता है, वहां भाजपा ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. जेएमएम ने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों की भूमिका पर भी सवाल उठाया और कहा कि इस घटना की गहराई से जांच होनी चाहिए. साथ ही भाजपा के खिलाफ राज्य के सभी ज़िलों में पुतला दहन की घोषणा की गई.
जेएमएम का आरोप है कि भाजपा ने मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश रची. बताया गया कि मुख्यमंत्री इस दौरान अपने गुरु के इलाज के लिए दिल्ली में थे. कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी यह साबित करती है कि यह योजना पहले से थी. गांव-गांव में साड़ी बांटी जा रही थी और भोले-भाले आदिवासियों को भड़काया गया. उन्होंने चेतावनी दी कि भाजपा कार्यकर्ताओं को गांवों में घुसने नहीं दिया जाएगा और राज्य के सभी जिलों में भाजपा का पुतला दहन किया जाएगा.