न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ‘मिचौंग’ साइक्लोन आज आंध्र के दक्षिण तट पर दस्तक देने की उम्मीद के साथ तीनों राज्यों के साथ-साथ केंद्र ने भी स्थिति को संभालने के लिए तैयारी तेज कर दी है. वहीं, मिचौंग’ तूफान के तमिलनाडु के तटों से टकराने के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार के लिए तमिलनाडु में अलर्ट जारी किया है.
IMD ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा अलर्ट पर जारी करते हुए कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र 3 दिसंबर को चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया, जिसके बाद 4 दिसंबर को तमिलनाडु के उत्तरी तट तक पहुंचा, तमिलनाडु के तटों से टकराने के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है. और आज यानी 5 दिसंबर को दोपहर के दौरान नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच आंध्र तट को पार करने की संभावना है.
यह तूफान और उग्र होते हुए आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम से टकराएगा. यहां 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु के चेन्नई सहित कई तटीय इलाकों में इस वक्त भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके साथ ही आज दोपहर उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने, तेज होने और नेल्लोर व मछलीपट्टनम के बीच बापटला के करीब पार करने से इस चक्रवात के कारण ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं का खतरा बना हुआ है. तमिलनाडु में, चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपेट और तिरुवल्लूर में आईएमडी ने इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जहां अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.
एनडीआरएफ की तैयारी
एनडीआरएफ ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पुडुचेरी के लिए 18 बचाव दल गठित किए हैं और 10 अतिरिक्त टीमें तैयार रखी हैं. तटरक्षक बल, सेना और नौसेना की राहत और बचाव टीमों को जहाजों और विमानों के साथ तैयार रखा गया है. केंद्रीय एजेंसियों और तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पुडुचेरी की सरकारों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कैबिनेट सचिव ने कहा कि राज्य सरकारों के अधिकारियों द्वारा सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जाने चाहिए.
झारखंड पर दिखेगा चक्रवात का कम असर
दक्षिणी हिस्से में उठ रहे चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर आज से झारखंड में भी दिखने को मिल रहा है. झारखंड की राजधानी रांची में 4 दिसंबर की दोपहर से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला. आज, मंगलवार (5 दिसंबर) की सुबह की शुरूआत हल्की बारिश के साथ हुई. इस च्रक्रवात के कारण दक्षिणी भारत के अधिकतर हिस्सों में और राज्य के तटीय क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है. इसका असर से 7 दिसंबर तक बादल छाये रहेंगे. राज्य के दक्षिणी व मध्य भागों के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवातीय तूफान मिचौंग की वजह से रांची से दक्षिण भारत जाने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है.