प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एक मेगा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया.जिसकी शुरुआत एसडीजीएम प्रणव कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी रेश्मा रेखा मिंज,अंचलाधिकारी मनोज कुमार,उप प्रमुख बीरेंद्र जायसवाल,सांसद प्रतिनिधि ईश्वरी सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह उर्फ पिंटू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की.इसके अलावे स्वास्थ्य,कृषि,जमीन सम्बन्धित,आपूर्ति,आयुष्मान समेत विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए.इस दौरान एसडीजीएम प्रणव कुमार ने शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के हरेक लोगों को कानूनी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है.यह कार्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से किया जा रहा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है.इसका लाभ जरूर लें.वही और शिविर में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया.