Tuesday, Jul 22 2025 | Time 06:39 Hrs(IST)
झारखंड » लातेहार


उत्कृष्ट सेवा सह प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन,140 हुए समानित

उत्कृष्ट सेवा सह प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन,140 हुए समानित
प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत 

लातेहार/डेस्क: रविवार को  प्रखंड मुख्यालय के रेलवे क्लब में अपना अधिकार अपना सम्मान मंच के द्वारा वार्षिक उत्कृष्ट सेवा सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. वहीं इससे पहले मुख्य अतिथि विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. इस कार्यक्रम में मैट्रिक एवं इंटर के तीनों संकायों के परीक्षा में जिला, प्रखंड, स्कूल, कॉलेज स्तर पर टॉपर छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही खेल के क्षेत्र में भी अपने कला कौशल के बल पर प्रखंड एवं जिला के नाम रोशन करने वाले कई खिलाड़ियों को भी प्रत्येक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों के द्वारा क्रमवार परिष्कृत किया गया. नारी सशक्तिकरण दिशा में भी अपना अधिकार अपना सम्मान मंच के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में संचालित स्वयं सहायता समूह के दीदियों को भी सम्मानित किया गया. स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के भी मंच के द्वारा इस कर दे कर साहित्य किया गया.

 

वही बताते चले कि अपना अधिकार अपना सम्मान मंच के द्वारा कई वर्षों से अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों, समाजसेवी को पुरस्कृत करता आ है. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण युवा एवं युवतियां  होती हैं. जिन्होंने अपने शैक्षणिक बुद्धिमता, मेहनत सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में जिनका चयन होता है. मंच उन्हें क्षेत्र के प्रेरणा के रूप में सम्मानित करते हुए हमारे आने वाले भावी पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन के रूप में प्रस्तुत करता है. उसके साथ ही इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय स्कूली बच्चों एवं कलाकारों के द्वारा रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रदर्शन कर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया. वहीं इस दौरान कार्यक्रम का मुख्य अतिथि विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा इस तरह के कार्यक्रम क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगा उनके अंदर भी देश समाज के लिए कुछ करने की जरूरत पैदा होगी. वहीं मंच के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट सहयोग देने वाले लोगों को सम्मानित करना समाज के प्रति उनके जिम्मेदारियां को दर्शाता है. वहीं अपना अधिकार अपना सामान मंच के सचिव एवं बरवाडीह पश्चिमी जिला परिषद सदस्य संतोषी शिखर ने कहा इस पुरस्कार से सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य उन सभी लोगों को सम्मानित करना है जो विभिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट कार्य करते हुए समाज में योगदान दे रहे है. वहीं मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, लातेहार जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, लातेहार पूर्व जिला परिषद रामदेव सिंह, थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, अजय चंद्रवंशी, अनिल सिंह, शिवानंद तिवारी, शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ पवन कुमार, अपना अधिकार अपना सम्मान मंच के अध्यक्ष मयंक विश्वकर्मा, प्रिंसिपल शांतनु डे, असिस्टेंट प्रिंसिपल प्रिया डे, हिसमूल अंसारी, रविंद्र राम, विजय बहादुर सिंह, हरीश कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, आदित्य कुमार, साहिल सिंह, उत्तम कुमार गुप्ता, अभिनाश कुमार पासवान समेत कई लोग मौजूद थे.

 


 

 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
बालूमाथ में नक्सली वारदात पर डीआईजी सख्त, कहा– मूकदर्शक बने जवानों पर होगी कड़ी कार्रवाई
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 7:37 PM

बालूमाथ थाना क्षेत्र के मगध परियोजना अंतर्गत चढ़तापहाड़ इलाके में बीती रात कुख्यात अपराधी राहुल दुबे गिरोह ने एक हाईवा वाहन में आग लगा दी और मौके पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस गंभीर वारदात पर पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि घटना के वक्त लगभग 40 एसआईएसएफ जवान मौके पर मौजूद थे, जो पूरी तरह हथियारों से लैस थे, फिर भी कोई प्रतिरोधात्मक कार्रवाई नहीं की गई, जो कि सुरक्षा व्यवस्था की सीधी विफलता को दर्शाता है.

उत्कृष्ट सेवा सह प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन,140 हुए समानित
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 7:17 PM

रविवार को प्रखंड मुख्यालय के रेलवे क्लब में अपना अधिकार अपना सम्मान मंच के द्वारा वार्षिक उत्कृष्ट सेवा सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. वहीं इससे पहले मुख्य अतिथि विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. इस कार्यक्रम में मैट्रिक एवं इंटर के तीनों संकायों के परीक्षा में जिला

बरवाडीह प्रखण्ड कार्यालय परिसर में मेगा सशक्तीकरण शिविर का आयोजन
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 7:09 PM

बरवाडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एक मेगा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया.जिसकी शुरुआत एसडीजीएम प्रणव कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी रेश्मा रेखा मिंज,अंचलाधिकारी मनोज कुमार,उप प्रमुख बीरेंद्र जायसवाल,सांसद प्रतिनिधि ईश्वरी सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह उर्फ पिंटू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की

बरवाडीह प्रखंड में कल लगेगा
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 8:10 PM

आगामी 20 जुलाई 2025 को लातेहार जिले के सभी प्रखंडों में "मेगा सशक्तीकरण शिविर" का आयोजन किया जाएगा. इसी क्रम में बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय परिसर में भी यह शिविर आयोजित होगा. इस शिविर को सफल बनाने को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लातेहार द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार,

बरवाडीह में 'अपना अधिकार, अपना सम्मान मंच' का सम्मान समारोह 20 जुलाई को
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 8:02 PM

प्रखंड मुख्यालय स्थित रेलवे क्लब परिसर में आगामी 20 जुलाई को "अपना अधिकार, अपना सम्मान मंच" द्वारा वार्षिक उत्कृष्ट सेवा सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंच की सचिव एवं जिला परिषद सदस्य संतोषी शिखर ने बताया कि इस अवसर पर मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट