प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: प्रखंड मुख्यालय स्थित रेलवे क्लब परिसर में आगामी 20 जुलाई को "अपना अधिकार, अपना सम्मान मंच" द्वारा वार्षिक उत्कृष्ट सेवा सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंच की सचिव एवं जिला परिषद सदस्य संतोषी शिखर ने बताया कि इस अवसर पर मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में सीबीएसई, जैक और आईसीएसई बोर्ड के टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही, सरकारी व निजी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करने वाले युवा, सेवानिवृत्त शिक्षक, नियमित रक्तदाता, अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी, तथा खेल, कला और समाज सेवा में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को भी मंच द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
संतोषी शिखर ने कहा कि यह मंच समाज में प्रेरणास्पद व्यक्तित्वों को पहचान देने और नई पीढ़ी को प्रेरित करने का कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि इस आयोजन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
समारोह में स्थानीय गणमान्य लोगों, समाजसेवियों, शिक्षकों और अभिभावकों की उपस्थिति भी अपेक्षित है.
यह भी पढ़ें: पढ़ाई कर अपना करियर बनाएं बच्चे, नशा-पान एवं मोबाइल फोन से बच्चों को दूर रखें अभिभावक - एसआई विकास कुमार
https://www.news11bharat.com/children-should-study-and-make-their-career-parents-should-keep-children-away-from-drugs-and-mobile-phones--si-vikas-kumar/jharkhand/news/70406.html