प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: आगामी 20 जुलाई 2025 को लातेहार जिले के सभी प्रखंडों में "मेगा सशक्तीकरण शिविर" का आयोजन किया जाएगा. इसी क्रम में बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय परिसर में भी यह शिविर आयोजित होगा. इस शिविर को सफल बनाने को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लातेहार द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस शिविर में विधिक सेवा, सरकारी योजनाओं की जानकारी, समाज कल्याण से जुड़ी सेवाएं एवं जागरूकता अभियान जैसी कई महत्वपूर्ण गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी. इसका उद्देश्य आमजन को सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उनके अधिकारों के प्रति सशक्त बनाना है. इस संबंध में जानकारी देते हुए बरवाडीह के प्रभारी बीपीओ कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि 20 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से प्रखंड कार्यालय परिसर में यह शिविर आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी जनप्रतिनिधियों, पंचायत सदस्यों, बीस सूत्री कार्यक्रम के पदाधिकारियों एवं आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है. इस आयोजन के नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला स्तर पर अपर समाहर्ता रामा रविदास को नामित किया गया है, जो समन्वय का कार्य करेंगे