सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: PVUNL द्वारा जबरन ऐश डाइक का काम करने के विरोध में आज ग्राम रसदा में विस्थापित -प्रभावित ग्रामीणों के द्वारा बैठक किया गया. इस संकट के घड़ी में डुमरी विधायक जयराम महतो ने विस्थापित -प्रभावितों के इस लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ने का आश्वासन दिया है. साथ ही शीघ्र इस संघर्ष को दिशा देने के लिए यहां आने का आश्वासन दिया है. इसके लिए उनका आभार व्यक्त किया गया. ग्रामीणों ने उनके कार्यक्रम को लेकर गांव - गांव में व्यापक रुप से तैयारी करने का निर्णय लिया. कहा कि अब जयराम महतो ही विस्थापित -प्रभावितों को हक-अधिकार दिला सकते हैं. इस मौके पर सुरेश साहू , वकील कुमार ,सूरज कुमार ,संचित साव विनोद साव ,अमित कुमार ,चंदू कुमार ,विकास कुमार, मंटू कुमार, अमर साव ,हितेश कुमार, राहुल कुमार ,महेश साव, अमन कुमार, आर्यन कुमार,सोहन साव आदि लोग मौजूद थे.