न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: आज दिनांक 14 जुलाई 2025 को कोल्हान छात्र संघर्ष समिति के सदस्यों सहित b.ed के अलग-अलग महाविद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात कर विभिन्न कॉलेजों में छात्रहित समस्याओं हेतु मांग पत्र सौंपा. छात्र संघर्ष समिति ने प्रमुख रूप से छात्र हित में निम्नलिखित मांगों को रखा-
1. सत्र 2017- 20, 18- 21 एवं सत्र 2019-22 स्नातक के पाठ्यक्रम में सिर्फ एक ही जेनेरिक पेपर की पढ़ाई कराई गई थी और उसी के अनुरूप परीक्षा भी लिया गया जो कि यह विद्यार्थियों को निर्धारित पाठ्यक्रम और उसके उद्देश्यों को अवसरों से वंचित करता है विश्वविद्यालय के तर्ज पर कोल्हन विश्वविद्यालय भी पुनः इस सत्र के स्नातक( जेनेरिक पेपर) की स्पेशल परीक्षा जल्द आयोजित कर सुधार करें.
2. वर्ष 2015 से b.ed पाठ्यक्रम में केवल एक ही मेथड पेपर की पढ़ाई कराई जा रही है, जबकि एनसीटी के नियम अनुसार b.ed की पढ़ाई में दो मेथड पेपर की पढ़ाई होनी चाहिए. b.ed के पाठ्यक्रम को आवश्यक रूप से सुधार करते हुए 2015 से अब तक उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के लिए स्पेशल परीक्षा आयोजित कर विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान जल्द किया जाए.
3. कोल्हन विश्वविद्यालय की शैक्षणिक सत्र को सुधार करते हुए विश्वविद्यालय की एकेडमिक कैलेंडर जारी किया जाए.
4. कोल्हन विश्वविद्यालय चाईबासा के प्रांगण में करोड़ों की लागत से बनी पार्क की रखरखाव में कमी एवं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय प्रांगण में होने की बावजूद इसका अनदेखा किया जा रहा है. महोदया आपसे आग्रह है इसका पुनः सौंदर्यकरण करते हुए अच्छी तरह से रखरखाव किया जाए.
5. कोल्हन विश्वविद्यालय चाईबासा अंतर्गत सभी कॉलेजों के पुस्तकालय में NEP- 2020 पाठ्यक्रम आधारित पुस्तक उपलब्ध कराई जाए.
6. कोल्हन विश्वविद्यालय के अंगीभूत सभी कॉलेजों में मूलभूत सुविधा भवन , उपस्कर ,पेयजल ,साफ सफाई आदि की एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर वास्तविकता की समय-समय पर जांच करवाया जाए.
7. टाटा कॉलेज चाईबासा एवं जवाहरलाल नेहरू कॉलेज चक्रधरपुर में पुनः b.ed की पढ़ाई चालू किया जाए.
कोल्हान छात्र संघर्ष समिति ने कुलपति डॉ एंजेला गुप्ता को उक्त समस्याओं का सकारात्मक पहल 7 दोनों के अंदर नहीं हुई तो विश्वविद्यालय को तालाबंदी करने की बात कही है. मौके पर मुख्य रूप से छात्र नेता मंजीत हांसदा,छात्र नेता पीपुन बारिक छात्र नेता सनातन पिंगुवा, छात्र नेत्री प्रीति, छात्र नेत्री कंचन लता गागराई, अनुज पूर्ति,गिलवान अनवर,किशोर पोद्दार, सुप्रिया, आरती कालिंदी, विनोद कुमार गोप ,लव किशोर आदि विद्यार्थी मौजूद रहे.