नीरज कुमार साहू/न्यूज 11 भारत
बसिया/डेस्क: बसिया प्रखंड के कोनबीर नवाटोली स्थित संत जोसेफ उच्च विद्यालय सभागार में रविवार को अखिल भारतीय खड़िया महाडोकलो सिमड़ेगा के महासोहोर पी कुलकान्त केरकेट्टा के अध्यक्षता में एक बैठक रखा गया.इस बैठक को खड़िया महासभा रांची, खड़िया विकास समिति गुमला एवं अखिल भारतीय खड़िया महाडोकलो सिमड़ेगा के द्वारा संयुक्त रूप से रखा गया था.इस बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा खड़िया समाज के सामाजिक संगठन, शिक्षा, जनसंख्या,राजनीतिक चेतना समेत अन्य विषयों पर अपने अपने विचार को रखा गया. अपने विचार रखते हुए समाज के प्रबुद्धजनों ने इन विषयों पर गहन विचार विमर्श करते हुए इनके समस्याओं और समाधान पर भी अपने बातो को रखा.बैठक में खड़िया भाषा,संस्कार, संस्कृति की बातो को भी रखा गया.खड़िया भाषा को बचाने की पुरजोर आवाज उठाई गयी. बैठक में सिमड़ेगा गुमला ओर रांची जिला को मिलाकर एक समन्वय समिति बनाने का भी निर्णय लिया गया.बैठक में नागपुर परगना ,तेलंगा खड़िया स्मारक समिति सिमड़ेगा,रांची महाडोकलो खड़िया समाज के प्रतिनिधि भी शामिल रहे.
इस मौके पर फादर सीप्रियन कुल्लू, जिला परिषद सदस्य बसंती डूंगडुंग,रतिया इंदवार, एलिजाबेथ इंदवार, सुजीत टेटे,कुलभूषण डूंगडुंग,जॉन ऑगस्टिन टेटे,फादर किशोर केरकेट्टा,एफ्रेम बा,मतीयस कुल्लू,रायमन बा,यूजीन कुल्लू, संजय इंदवार, स्माइल सोरेंग,एग्नेस सोरेंग, रफ़ायल कुल्लू, सुमन कुल्लू,पहलाद केरकेट्टा,अल्फोन्स डूंगडुंग,सुनील खड़िया, एमलेन कुल्लू,सुशील सोरेंग,बासुदेव भगत, डॉ चंदकिशोर केरकेट्टा,मेरी क्लोदिया सोरेंग,मंगला कुल्लू,कैप्टन अल्बर्ट बा, अजित कुल्लू समेत समाज के अनेक बुद्धिजीवी शामिल रहे.