प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: मुहर्रम के समापन के बाद मंगलवार को पोखरीकला में कर्बला कमिटी की एक अहम बैठक हाजी मुमताज़ अली की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में समुदाय के लोगों की मौजूदगी में आगामी मुहर्रम को शांतिपूर्वक और परंपरागत तरीके से मनाने को लेकर कई निर्णय लिए गए.
इस बैठक में सर्वसम्मति से नई कर्बला कमिटी का गठन किया गया. ऐनुल होदा को कमिटी का अध्यक्ष (सदर), अतीफुल रहमान को सचिव (सेक्रेटरी) और आबिद अंसारी को कोषाध्यक्ष (खजांची) चुना गया. साथ ही, हाजी मुमताज़ अली के नेतृत्व में बनी इस कमिटी द्वारा यह स्पष्ट निर्णय लिया गया कि आगामी मुहर्रम के किसी भी जुलूस में डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
कमिटी ने ऐलान किया कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और अगर कोई इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसे सामूहिक रूप से सामाजिक दंड का सामना करना पड़ेगा. हाजी मुमताज़ अली ने बैठक में कहा कि डीजे समाज के लिए किसी भी दृष्टिकोण से लाभकारी नहीं है. इससे न केवल सामाजिक शांति भंग होती है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदेह है. उन्होंने कहा कि अब समाज इस तरह की गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. बैठक में जेनरल खलीफा अशरदुल कादरी, रिजवानुल हक, मनान अंसारी, सलाम अंसारी, सुल्तान अंसारी समेत सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित रहे और इस फैसले का समर्थन किया.