भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: मुहर्रम पर्व के मौके पर रविवार को गांडेय प्रखंड के विभिन्न गांवों में मुस्लिम समुदाय द्वारा पारंपरिक नुमाइशी अखाड़ा का आयोजन किया गया. गांडेय, बड़कीटांड़, लोहारी, टोपया, परमाडीह समेत कई गांवों में स्थानीय युवाओं ने अखाड़े में भाग लिया और हैरतअंगेज़ करतब दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया.
गिरनिया ईदगाह मैदान में अली स्टार क्लब व अंजुमन कमेटी की ओर से विशाल अखाड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें गिरनिया, प्रमाडीह, राखशकूटो, तुर्कटोपा और दुलवडीह की टीमों ने हिस्सा लिया. खिलाड़ियों ने खतरनाक स्टंट और शौर्य प्रदर्शन के साथ पुलवामा हमले की मार्मिक झांकी भी प्रस्तुत की. कार्यक्रम के दौरान "या अली, या हुसैन" के नारे भी लगाए गए.
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यसभा सांसद ने सभी खिलाड़ियों को मुहर्रम की बधाई देते हुए कहा, “भारत की पहचान उसकी गंगा-जमुनी तहजीब में है. सभी धर्मों के पर्व मिल-जुल कर मनाना हमारी संस्कृति की खूबसूरती है. गांधी जी ने जो भाईचारे की परंपरा शुरू की थी, आज भी वही निभाई जा रही है.”
कार्यक्रम में झामुमो जिला सचिव मो. आलम, महालाल सोरेन, समाजसेवी मो. शाकिर, इंद्रदेव पाठक, थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, झामुमो प्रखंड सचिव मो. सबीर, दिनेश वर्मा, मो. मौक़ीम, मो. अनवर, मो. रियाज, मो. निजाम, मो. याकूब, मो. इम्तियाज सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.