झारखंडPosted at: जुलाई 08, 2025 चंदवा के अभिजीत प्लांट से चोरों के द्वारा चोरी कर भाग रहे स्क्रैप लोड़ पिकअप को प्रशासन ने किया जब्त

राहुल कुमार/न्यूज़11 भारत
चंदवा/डेस्क: चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंद पड़े अभिजीत प्लांट के बाद अब अनगड़ा स्थित एस्सार पावर प्लांट से भी स्क्रैप की चोरी जोरो पर है. सूत्र बताते हैं कि संगठित चोर गिरोह के द्वारा विगत कुछ दिनों से सैकड़ों की संख्या में चोर गिरोह के लोगों द्वारा एस्सार प्लांट से स्क्रैप की चोरी की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि भी करीब 100 की संख्या में चोर गिरोह के लोग प्लांट में चोरी के नीयत से धावा बोल दिया, सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तब जाकर चोरों को खदेड़ा गया. इस दौरान चोरों द्वारा चोरी किए हुए लोहे को बाइक व पिकअप वाहन में भरकर भागने का प्रयास किया गया. पुलिस के द्वारा पीछा किए जाने के बाद चोरी का लोहा लेकर वाहन ग्रामीण रास्तों की ओर भाग गए. इसी दौरान भागने के क्रम में एक पिकअप कामता सेरक पथ पर स्थित जंगल में फंस गया. सूचना के बाद चंदवा पुलिस की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची व पिकअप वैन को जब्त करते हुए अग्रतर कार्रवाई में जुट गई हैं. मामले पुष्टि करते हुए पुनि सह थाना प्रभारी ने बताया कि पिकअप वैन को जब्त किया गया है. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.